ऊबर (Uber) ने इस साल जनवरी में ओला कैब्स (Ola Cabs) की तरह OTP वाला सिस्टम चालू किया था. पहले OTP नहीं चलती थी. सीधे राइड स्टार्ट हो जाती थी. अब राइड बुक करने के बाद आपके पास एक OTP यानी वन टाइम पासवर्ड आता है और जब तक आप ड्राइवर को ये OTP नहीं बताएंगे तब तक आपकी ट्रिप चालू नहीं होगी. इससे फायदा ये होता है कि आपका ड्राइवर आपके बैठे बिना राइड चालू नहीं कर सकता. मगर Uber के कुछ ड्राइवर इसकी काट निकाल लाए हैं. ऐसी काट कि आप बैठें न बैठें, OTP बताएं या न बताएं, राइड तो शुरू हो ही जाएगी. देखिए वीडियो -