जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 20 अप्रैल को सेना के एक वाहन पर आतंकी हमला (PoonchTerrorist Attack) हुआ था. इसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन पीपल्स एंटी-फासिस्ट ग्रुप(PAFF) ने ली थी. अब PAFF ने सोशल मीडिया पर एक प्रोपेगेंडा वीडियो जारी किया है.दावा किया है कि ये वीडियो पुंछ में भारतीय सेना पर हमले का ही है. एक आतंकी संगठनका प्रोपेगेंडा वीडियो होने के नाते हम वो वीडियो यहां नहीं लगा रहे, लेकिन आपकोइतना वीडियो में जो कुछ दिखा, वो बताते हैं. क्योंकि इसमें हमारे जवानों की बहादुरीभी दर्ज है. द प्रिंट के लिए स्नेहेशन एलेक्स फिलिप ने अपनी रिपोर्ट में इस ओरध्यान दिलाया है. कि आतंकवादी अपना प्रोपेगेंडा दिखाना चाहते थे, लेकिन दांव उलटापड़ गया. देखें वीडियो.