भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा की पत्नी विमला शर्मा को 25 जूनको AIIMS से डिस्चार्ज किया गया. उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उनकी उम्र 93साल है. वो दिल्ली के उन सबसे बुजुर्ग लोगों में से एक हैं, जो कोरोना से रिकवर हुएहैं. उनके परिवार का कहना है कि उनका ऑक्सीजन लेवल 5 जून को गिरने लगा. तब उनकाटेस्ट किया गया. 6 जून को आई रिपोर्ट में उन्हें पॉजिटिव पाया गया. देखिए वीडियो.