अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन मेंयुद्ध समाप्त करने के लिए रूस पर दबाव बनाने के प्रयास में भारत पर द्वितीयक शुल्कसहित "आक्रामक आर्थिक दबाव" डाला है. एनबीसी न्यूज़ के 'मीट द प्रेस' को दिए एकसाक्षात्कार में, वेंस ने कहा कि ये उपाय वाशिंगटन द्वारा तेल व्यापार से मास्को कीकमाई में कटौती करने के प्रयास का हिस्सा थे. क्या बताया जेडी वांस ने, जानने केलिए देखें वीडियो.