आज सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से समझेंगे गर्म चीज़ें पीने और खाने की नली मेंकैंसर का क्या कनेक्शन है? कितना गर्म बहुत गर्म होता, जिससे कैंसर का रिस्क होसकता है और इस तरह के कैंसर से बचने के लिए क्या करना चाहिए. साथ ही बात होगी भारतमें हर साल सामने आते हैं 18 लाख ब्रेन स्ट्रोक के मामले! जानिए कैसे बचें? औरबारिश में गला ख़राब रहता है? ये चीज़ें आराम दिलाएंगी.