उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) के तीन चरणों का मतदान होचुका है. चार चरणों की वोटिंग बाकी है. जाहिर है सूबे में चुनाव प्रचार की सरगर्मीअपने चरम पर है. इस सरगर्मी का असर नेताओं के बयानों में बार-बार दिखाई देता है. इननेताओं में डुमरियागंज से BJP विधायक और प्रत्याशी राघवेंद्र सिंह का नाम काफीज्यादा चर्चा में है. हाल में राघवेंद्र सिंह अपने इलाके में एक चुनावी जनसभा मेंये कहते हुए दिखे थे कि अगर वो फिर से विधायकी का चुनाव जीते तो मुस्लिम समुदाय केलोग टोपी पहनना छोड़कर तिलक लगाना शुरू कर देंगे. अब उनका एक और बयान चर्चा में है.देखिए वीडियो.