राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में टेलर कन्हैयालाल (Kanhaiya) की निर्मम हत्या के बाद पूरे शहर में तनाव है. पूरे राजस्थान में धारा-144 लागू है. उदयपुर समेत कई शहरों में इंटरनेट सर्विस बंद है. उदयपुर के मालदास स्ट्रीट में कन्हैयालाल की दुकान थी. आम दिनों की तरह ही मंगलवार 28 जून को वे अपनी दुकान में काम कर रहे थे. दोपहर करीब 3 बजे मोहम्मद रियाज नाम का व्यक्ति उनकी दुकान पहुंचता है. कपड़े सिलवाने के लिए शरीर की नाप देने लगता है. इसी दौरान कन्हैया लाल पर तेज हथियार से गर्दन पर बेरहमी से हमला कर देता है. कन्हैया लाल की वहीं पर मौत हो जाती है.