कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) केरल से शुरू हुईथी. अब तक ये 1 हजार किमी से ज्यादा की दूरी तय कर चुकी है. इस यात्रा का सेंटर ऑफ़अट्रैक्शन हैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी. जो एक महीने से भी अधिक समय से जारी इसयात्रा के साथ शुरुआत से हैं. राहुल गांधी कई बार सुर्खियों में आए. कभी अपनीटी-शर्ट की कीमत को लेकर, तो कभी महंगे जूते को लेकर. झमाझम बारिश में भाषण देतेहुए उनके वीडियो और फोटो पर भी खूब चर्चा हुई. अब एक बार फिर राहुल गांधी चर्चा मेंहैं, और इस बार मुद्दा बनी है उनकी बढ़ी हुई दाढ़ी. मुद्दा इसलिए क्योंकि दाढ़ी केचलते 40 दिनों से यात्रा कर रहे राहुल के लुक में काफी बदलाव आ गया है. चेहरे परउभरी उनकी दाढ़ी में सफेदी भी नजर आने लगी है. देखिए वीडियो.