हिंद महासागर क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भारत पड़ोस में तटीयनिगरानी रडार सिस्टम यानी कोस्टल सर्विलांस रडार सिस्टम लगा रहा है. भारत की कोशिशइस इलाके में बढ़ते चीन की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए अपने सुरक्षा तंत्र कोमजबूत करने की है. इंडिया टुडे के सूत्रों के मुताबिक़, इस तरह के रडार श्रीलंका,मॉरीशस और सेशेल्स जैसे देशों में निगरानी के लिए पहले ही लगाए जा चुके हैं, औरजल्द ही मालदीव, म्यांमार और बांग्लादेश में इनको लगाया जाएगा. देखिए वीडियो.