दी लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा चल रही है. दो राज्यों में. महाराष्ट्र और हरियाणा. हरियाणा में टीम जमुना चुनावी कवरेज के लिए सोनीपत पहुंची. चूंकि हम इलेक्शन कवरेज के साथ-साथ भारत की विविधताओं को, मशहूर व्यंजनों को, स्थानीय लिबास को, सभी को प्रमुखता से दिखाते हैं. तो इस बार भी हम कुछ बेहतर दिखा रहे हैं. हमें सोनीपत के गोहाना में फेमस जलेबी दुकान के बारे में जानकारी मिली. बाकी आप वीडियो देखि, ढाई सौ ग्राम की एक जलेबी देखकर आपके मुंह में पानी नहीं आ गया तो पैसे वापिस!