सुशील कुमार (Sushil Kumar). देश को दो ओलंपिक मेडल दिलाने वाला पहलवान. ओलंपिक पोडियम पर जब देश के झंडे को ऊपर उठते देखा, तो आंखें नम हो गई थी इस खिलाड़ी की. हैरानी भरी नजरों से उसने अपने दोनों हाथों को गालों पर लगा लिया था. ये बात है साल 2008 के बीजिंग ओलंपिक की. तब 66 किलो कैटिगरी में सुशील ने अपना पहला ओलंपिक मेडल जीता था. देखिए वीडियो.