केरल में एक ट्रांसजेंडर कपल (Kerala Transgender Couple) चर्चा में है. वजह है आनेवाले कुछ दिनों में ये कपल पैरेंट्स बनने वाला है. खुद को ट्रांस पुरुष आइडेंटिफाईकरने वाले 23 साल के जहद प्रेग्नेंट हैं. 9 फरवरी को उनकी डिलिवरी हो सकती है. केरलके कोझिकोड के रहने वाले जहद और जिया पवल पिछले तीन सालों से साथ हैं. दोनों कोप्यार हुआ. फिर साथ रहने का फैसला किया. 21 साल की जिया ने हाल में जहद कीप्रेग्नेंसी की घोषणा इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर की थी.