मैटिनी शो, लल्लनटॉप का दुपहरी में आने वाला डेली सिनेमा शो. मैटिनी शो में हमारे आज के सेग्मेंट का नाम है-भारत टॉकीज सेगमेंट. जहां हम बात करते हैं रीजनल सिनेमा की. ‘दृश्यम’, ‘वॉन्टेड’, ‘राउडी राठौड़’ और ‘ग़जिनी’. इन सब बॉलीवुड फिल्मों में क्या कॉमन है. पहला तो ये कि इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भौकाल काटा था. दूसरा ये, कि ये फिल्में साउथ इंडियन फिल्मों की रीमेक थीं. आइए, इन फिल्मों के बारे में जानते हैं. #एक दूजे के लिए (1981) #शिवा (1990) #रहना है तेरे दिल में (2001) #तेरे नाम (2003)