मध्यप्रदेश का सीएम पद छोड़ने के बाद शिवराज सिंह चौहान लगातार इमोशनल बयान देते रहे हैं. वे कभी उन्हें मिले 'मामा' की पदवी को किसी भी पद से बड़ा बताते हैं तो कभी ‘भाई’ कहलाने के लिए प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हैं. ये भावुकता शिवराज चौहान की गतिविधियों में भी दिखती है. इसकी हालिया बानगी है उनके घर का नाम. पूर्व सीएम ने इस निवास को नाम दिया है- ‘मामा का घर’.