उत्तर प्रदेश (UP) के कानपुर (Kanpur) से एक चौकने वाली खबर आई है. निखिल नाम केएक लड़के ने अपनी मां राजकुमारी का कत्ल कर दिया. इसके बाद उसने खुदकुशी कर ली.मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर घरवालों को सौंप दिया.मृतक के परिवार का आरोप लगाया कि पुलिस ने गहने चोरी किए हैं. पुलिस ने शव केपंचनामा और केस की जनरल डायरी में भी गहनों का जिक्र नहीं किया है. जब इसकी जांचहुई तो पुलिसवाले दोषी पाए गए. वीडियो देखें.