'जवान' ने एडवांस बुकिंग के मामले में गदर काट रखा है. पहले दिन के लिए फिल्म कीसाढ़े सात लाख से ज़्यादा की टिकटें बिक चुकी हैं. कमाल की बात तो ये है किमल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन्स पर भी 'जवान' के शोज़ की भारी डिमांड हैं.देशभर में कई जगहों पर 'जवान' के अर्ली मॉर्निंग और लेट नाइट शोज़ रखे जा रहे हैं.इंडिया के सबसे बड़ी ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म, बुक माई शो ने बताया कि 'जवान'की 7.5 लाख टिकटें बिक चुकी हैं. देखें वीडियो.