रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए अपनासमर्थन दोहराया है. विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भारत की प्रशंसा करते हुए कहा किवह एक गौरवान्वित राष्ट्र है जो अपने राष्ट्रीय हितों का सम्मान करता है. न्यूयॉर्कमें संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान बोलते हुए, लावरोव ने कहा कि भारत और अमेरिकाया भारत और किसी अन्य देश के बीच उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों को भारत-रूससंबंधों के लिए मानक नहीं माना जाता है. क्या कहा है लावरोव ने, जानने के लिए पूरावीडियो देखें.