अमेरिकी वाणिज्य मंत्री Howard Lutnick ने चेतावनी दी है कि अगर भारत अमेरिकीउपभोक्ताओं को सामान बेचना चाहता है, तो उसे 'बाजार खोलने' और 'नियमों के अनुसारकाम करने' की ज़रूरत है, खासकर ट्रंप के 50% टैरिफ और H-1B वीजा पर $100,000 केशुल्क के बीच. व्यापार को एक 'खेल' की तरह पेश करते हुए, उन्होंने कहा कि नई दिल्लीको ऐसे कदम उठाने बंद करने चाहिए जो "अमेरिका को नुकसान पहुंचाते हैं", जबकि भारतवाशिंगटन में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में वार्ता फिर सेशुरू कर रहा है. टैरिफ, दवा शुल्क और रूसी तेल से जुड़े जुर्माने के लिए"राष्ट्रपति के साथ तालमेल बिठाने" का क्या मतलब है? इन कठोर मांगों, भारत केबातचीत के रुख और किसी सौदे की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए, अभी पूरा वीडियोदेखें.