ज़ुबीन गर्ग की अचानक मौत से गहरा दुःख और गहराता दिख रहा है. लेकिन उनके जाने केसाथ ही उनके आदर्शों का भी आकस्मिक निधन हो रहा है जिनपर ज़ुबीन यकीन करते थे. असमसे आई रिपोर्ट्स से पता चलता है कि उनके कुछ सबसे समर्पित फैंस दुख में डूबे हुएहैं, और प्रशंसक द्वारा आत्मघाती कदम उठाने की अन्य घटनाएं सामने आई हैं. क्या हैपूरा मामला, जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.