एक और प्राइवेट बैंक संकट में घिर गया है. नाम है, लक्ष्मी विलास बैंक. ये बैंकलंबे समय से वित्तीय संकट से जूझ रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक ने हालात को संभालनेके लिए इस बैंक से पैसे निकालने की लिमिट तय कर दी है. फिलहाल एक महीने तक लक्ष्मीविलास बैंक के ग्राहक एक दिन में सिर्फ़ 25,000 रूपये ही निकाल सकेंगे. हालांकिइलाज, एजुकेशन फीस और शादी जैसे कामों के लिए ज्यादा रकम भी निकाली जा सकेगी, लेकिनरिजर्व बैंक से अनुमति लेनी होगी. रिजर्व बैंक ने भरोसा दिलाया है कि बैंक में जमालोगों का पैसा सुरक्षित है, घबराने की जरूरत नहीं है. पूरी खबर देखिए वीडियो में.