वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने एनडीटीवी से इस्तीफा दे दिया है. पहले लल्लनटॉप अड्डेमें रवीश कुमार बतौर मेहमान शामिल हुए थे और उन्होंने कविता भी सुनाई थी. उनके साथदिग्गज गीतकार स्वानंद किरकिरे और एक्टर पीयूष मिश्रा भी अड्डे में शामिल हुए थे.देखिए वीडियो.