राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राम गोपाल ने अपने 57वें जन्मदिन पर एक ट्वीट कियाऔर अपनी नई फिल्म अनाउंस की. साथ ही बताया की वो एक्टिंग में डेब्यू करने जा रहेहैं. जैसे ही ये हुआ तो अमिताभ बच्चन ने भी एक ट्वीट लिखा और अपने दिल कि बात कहदी. क्या कहा बिग बी ने और किस बारे में है रामू की ये आने वाली फिल्म जानिए इसवीडियो को देखकर.