हमारे देश की संसद में दो सदन हैं. पहला लोकसभा और दूसरा राज्यसभा. लोकसभा को संसदका निचला सदन कहते हैं. इसके सदस्य सीधे जनता द्वारा चुने जाते हैं. राज्यसभा कोऊपरी सदन कहा जाता है. इसके सदस्यों को जनता की तरफ से चुने जाने वाले प्रतिनिधियानी विधायक चुनते हैं. इस संदर्भ में राज्यसभा सदस्यों के चुनाव को अप्रत्यक्षचुनाव कहा जाता है. 31 मार्च को राज्यसभा की 13 सीटों के लिए चुनाव हुआ. पंजाब कीपांच, केरल की तीन, असम की दो और हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा और नगालैंड की एक-एक सीटके लिए मतदान हुआ.देखें वीडियो.