कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जातीय जनगणना के आंकड़े जारी करने के लिए कह रहे हैं.चाहे वो इलेक्शन रैली हो या फिर कोई और जगह. यहां तक कर्नाटक विधानसभा चुनावों केदौरान भी उन्होंने ये मांग रखी थी. और नारा दिया था ‘जितनी ज्यादा जनसंख्या उतनेज्यादा अधिकार’. बिहार सरकार द्वारा जातीय जनगणना के आंकड़े जारी किए जाने के बादराहुल गांधी ने फिर से ये मांग की है. देखें वीडियो.