ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान ने दुनियाभर के कई देशों से दखल देने की बातकही, इस बीच बीते दिन यानी गुरुवार 8 मई को अमेरिका के वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंसने फॉक्स न्यूज़ को एक इंटरव्यू दिया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम भारत औरपाकिस्तान के बीच में चल रही सिचुएशन में दखल नहींं देंगे. साथ ही उन्होंने आतंकवादके खिलाफ अमेरिका की स्थिति को स्पष्ट किया. क्या कहा जेडी वेंस ने? न्यूजरुम सेजानकारी दे रहे हैं हमारे साथी विकास और विभावरी. देखिए वीडियो.