Operation Sindoor के तहत India ने Pakistan के मिसाइल हमलों को नाकाम किया है. इनहालात में देश के प्रमुख उद्योगपतियों ने सेना के समर्थन में बयान दिए हैं. MukeshAmbani ने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है और हम एकजुट हैं. Gautam Adani ने भारतकी एकता और सशस्त्र बलों के प्रति अटूट समर्थन की बात कही. Anand Mahindra नेभारतीय सेना की बहादुरी और मिशन की सटीकता की सराहना की. इन तीनों ने भारत औरपाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर और क्या कहा? जानने के लिए वीडियो देखें.