शुक्रवार, 9 मई की सुबह पंजाब के होशियारपुर में पाकिस्तान की ‘PL-15 Missile’मिली. इस मिसाइल को उपयोग किया गया लेकिन ये नाकाम रही. सोशल मीडिया पर लोग चाइनासे इंपोर्ट की गई इस मिसाइल का मजाक बना रहे हैं. कैसे फेल हुई Chinese PL-15Missile? कैसे काम करती है ये मिसाइल? तमाम जानकारी दे रहे हैं, न्यूजरुम से हमारेसाथी मानस और विकास. देखिए वीडियो.