पाकिस्तानी ड्रोन हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के लाहौर में ‘HQ-9एयर डिफेंस सिस्टम’ को नष्ट कर दिया. अब 9 मई की सुबह, पंजाब के होशियार पुर से एकवीडियो सामने आया, जिसमें स्थानीय लोगों को पाकिस्तान की उपयोग की गई ‘PL-15Missile ’ मिली. पंजाब पुलिस ने मिसाइल को अपने कब्जे में ले लिया है. क्या बतायास्थानीय लोगों ने? देखिए वीडियो.