पंजाब के मलोट शहर में अबोहर के बीजेपी विधायक अरुण नारंग के साथ कुछ किसानों ने मारपीट की. उनके कपड़े फाड़ दिए. गाड़ी पर कालिख पोत दी. अपशब्द लिख दिए. पुलिस भीभीड़ के सामने कुछ कर नहीं पाई. जैसे-तैसे विधायक और उनके साथी नेताओं ने अपनी जानबचाई. इस मामले में पुलिस ने 300 लोगों के खिलाफ IPC 307 के तहत यानी जान से मारनेकी कोशिश के आरोप में केस दर्ज किया है. देखिए वीडियो.