PUC यानी पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट. प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का पतालगाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से जारी किए जाते हैं. केंद्रीय मोटर वाहन नियम1989 के तहत. अब केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने PUC सर्टिफिकेट कानया फॉर्मेट जारी किया है. यह देशभर में एक जैसा होगा. इसमें और क्या QR कोड केअलावा और खास होगा, आइए बताते हैं. देखिए वीडियो.