प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्र्यूएपोस्टल’ मिलने पर मंडी से सांसद अभिनेत्री कंगना रणौत ने बधाई दी है. कंगना ने कहाकि यह अलंकरण सदियों पुराने भारत-रूस मैत्री के गौरव व 140 करोड़ भारतीय का सम्मानहै. कहा कि पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल में वैश्विक राजनीति में जिस तरह सेभारत की प्रतिष्ठा में वृद्धि हुई है, वह वसुधैव कुटुंबकम के सूत्र का साक्षातसाकार है.