पॉलिटिक्स छोटा रिचार्ज के इस सेगमेंट में आपको कई राजनीति खबरों के बारे में जाननेको मिलेंगी. इस सेगमेंट में पीएम मोदी के ट्वीट के बारे में जानेंगे जो उन्होंनेअसम में हो रहे दंगों को देखते हुए किया है. बाकी इसके बाद कई लोगों के दिलचस्परिएक्शन भी आने लगे कि जब इंटरनेट ही बंद है तो लोग ट्वीट कैसे पढ़ेंगे. इसके साथमहाराष्ट्र में किसे कौन से मंत्रालय दिया गया है उसकी भी जानकारी सामने आ गई है.उसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले पर फैसला आने के बाद जिन लोगों नेरिव्यू पिटिशन दाखिल की वो कोर्ट से खारिज हो चुकी है. इन तमाम खबरों के बारे मेंविस्तार से जानने के लिए वीडियो देखिए.