एक तस्वीर 24 नवंबर से खूब वायरल हो रही है. इसमें दिख रहा नौजवान हिंदुत्व का ब्रैंड न्यू पोस्टर बॉय बन गया है. ये शख्स शिवसेना के ‘चलो अयोध्या’ कैंपेन में शामिल था. इसके जैसे हजारों जवान अयोध्या पहुंचे. पार्टी के मुखिया उद्धव ठाकरे खुद 24 नवंबर को अयोध्या में थे. वीडियो में देखिए गुजरात दंगों के पोस्टर बॉय की कहानी और उससे चलो अयोध्या वाले पोस्टर बॉय को क्या सीख लेनी चाहिए.