RRB NTPC परीक्षा में कथित धांधली को लेकर छात्रों का गुस्सा थमता नजर नहीं आ रहाहै. शुक्रवार 28 जनवरी को छात्रों ने बिहार बंद करने का ऐलान किया है. बंद का असरभी कई जिलों में दिख रहा है. आजतक से जुड़े रोहित सिंह की एक रिपोर्ट के मुताबिकबिहार की राजधानी पटना, हाजीपुर, सुपौल, दरभंगा और वैशाली सहित बिहार के कई जिलोंमें शुक्रवार सुबह से ही छात्र सड़कों पर आ गए. ये छात्र न केवल RRB द्वारा कराई गईपरीक्षा में कथित धांधली का विरोध कर रहे हैं, बल्कि इनकी मांग है कि आंदोलन कोलेकर पटना के शिक्षकों पर की गई FIR भी वापस ली जाए. देखें वीडियो.