दिल्ली के पांडव नगर मर्डर केस से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें एकशख्स खाली जगह पर प्लास्टिक की थैली उठाकर ले जाता हुआ दिख रहा है. पुलिस सूत्रोंके मुताबिक, ये शख्स पांडव नगर मर्डर केस का आरोपी दीपक है और उस थैली में वो अपनेसौतेले पिता अंजन दास का सिर ठिकाने लगाने ले जा रहा है. पूरा मामला विस्तार सेजानिए इस वीडियो में.