पाकिस्तान (Pakistan) में आम लोगों से चाय (Tea) कम पीने को कहा गया है. ये सलाहलोगों की सेहत के लिए नहीं, बल्कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की 'सेहत' को लेकर दीगई है. पाकिस्तान में अर्थव्यवस्था की हालत काफी खराब है. पाकिस्तान के योजना औरविकास मंत्री एहसान इकबाल का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वेलोगों से एक-दो कप कम चाय पीने की अपील कर रहे हैं ताकि देश का इंपोर्ट बिल कम होसके.