6-7 मई की दरम्यानी रात भारत ने पाकिस्तान और PoK स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हमलाबोला (India Air Strike on Pakistan). इन हमलों के बाद, पाकिस्तान की तरफ से कईवीडियो भी सामने आए हैं. जिनमें तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है. बुधवार, 7 मई कोसेना के अधिकारियों ने भी एयर स्ट्राइक के वीडियो जारी किए. ताज़ा अपडेट के लिएवीडियो देखिए.