देवी प्रसाद त्रिपाठी. छोटे में कहें तो डीपी त्रिपाठी. डीपीटी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद. लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित थे. 2 जनवरी 2020 की सुबह दिल्ली में उनका देहांत हो गया. यूपी के सुल्तानपुर में जन्मे. 16 साल की उम्र में ही राजनीति में आए. पहले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में गए. फिर आए जेएनयू. स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट चुने गए.जानिए, उनकी पूरी कहानी.