शक्तिमान पर जल्द ही पिच्चर आने वाली है. वो भी एक नहीं, तीन-तीन. बनाएगा कौन? अपने टीवी वाले शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना. ‘मिड डे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में मुकेश खन्ना खुद शक्तिमान नहीं बनेंगे, इसके लिए वो किसी एक्टर को कास्ट करेंगे. वो काफी टाइम से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे लेकिन पैसों की कमी की वजह से ये अटका पड़ा था. पूरी खबर देखिए वीडियो में.