गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज रविवार, 30 अक्टूबर की शाम कोअचानक टूट गया, जिसमें मरने वालों की संख्या 134 पहुंच गई है. घायलों की संख्या 70बताई जा रही है. इस ब्रिज को 7 महीने की मरम्मत के बाद 5 दिन पहले ही दोबारा खोलागया था, जिससे प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं. आरोप है कि ब्रिज कोफिटनेस सर्टिफिकेट नहीं दिया गया था. इसके बाद भी ब्रिज को आम जनता के लिए खोल दियागया. देखिए वीडियो.