इंग्लैंड वर्सेज पाकिस्तान, पहले टेस्ट का दूसरा दिन. इंग्लैंड की पारी का चौथा ओवर. डॉम सिबली के रूप में इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा. बॉल थोड़ी लेट मूव कर रही थी और सिबली LBW होकर वापस गए. अब उनकी जगह आए बेन स्टोक्स. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे स्टोक्स को सिर्फ 12 रन के टोटल पर क्रीज़ पर आना पड़ा. पूरी खबर देखें वीडियो में.