कश्मीर में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस को नया लीडर मिलने की खबरें आ रही हैं. मसरत आलम भट. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सैयद अली शाह गिलानी की मौत के छह दिन बाद मंगलवार 7 अगस्त को कथित रूप से ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस (APHC) ने एक बयान जारी किया. इसमें मसरत आलम भट को नया हुर्रियत नेता बनाए जाने की घोषणा की गई है. हालांकि इस बयान की तस्दीक नहीं हो पाई है. ये भी कहा जा रहा है कि इस बयान के पीछे पाकिस्तान का हाथ हो सकता है. देखें वीडियो.