उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से 28 सितंबर को एक मामला सामने आया. शहर के तीन पुलिसवालों पर आरोप लगा कि उनकी पिटाई से कानपुर के एक व्यक्ति मनीष गुप्ता की मौत हो गई. मनीष की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने आरोप लगाया कि जिस होटल में मेरे पति की हत्या हुई, उसका मालिक हमारे साथ सहयोग नहीं कर रहा है. मैं होटल के ख़िलाफ़ भी मुक़दमा दर्ज़ करूंगी. होटल का मालिक अच्छा नहीं है. उस होटल का लाइसेंस रद्द होना चाहिए और सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि होटल का मालिक फिर से कहीं और होटल ना बनाए.