दी लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा चल रही है. दो राज्यों में. महाराष्ट्र और हरियाणा.महाराष्ट्र में हमारी टीम पहुंची कोल्हापुर. यहां हम महालक्ष्मी मंदिर गए, वहांमहाराष्ट्रियन आभूषण की कई दुकानें देखी. आभूषण की खासियत जानने के बाद हमकोल्हापुर के ही एक पवार काका के पास गए. जो महाराष्ट्रियन आभूषण बनाने के काम करतेहैं. जानकारी मिली कि पवार काका 50 सालों से आभूषण गढ़ने का काम करते हैं. लेकिनइतने सालों से लगातार काम करने के बावजूद उनकी हालत बहुत खराब है. पैसे इतने भीनहीं बचते कि ज़रूरत पर काम आ सके, उन्होंने बताया कि एक बार छोटे काम की वजह सेउन्हें घर बेचना पड़ा था. उन्हें सरकार से ऐसी नाराज़गी है कि वोट देने से मना करदिया. इसके अलावा भी कई बातें उन्होंने बोली जिसे आपको ज़रूर सुननी चाहिए, ताकिसरकार के दावों की ज़मीनी हकीकत पता चल सके.