27 दिसंबर को ख़बर आई कि रूस के सबसे अमीर नेताओं में से एक पावेल एंतॉव (PavelAntov) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. ओडिशा के रायगढ़ के एक होटल में पावेल एंतॉवमृत पाए गए. वो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के आलोचक थे.पुतिन के कई आलोचकों की ऐसी ही 'संदिग्ध हालात' में मौत की ख़बरें आ चुकी हैं. कभीभी कुछ सिद्ध नहीं हुआ. हम कुछ ऐसे ही आलोचकों की बात करेंगे.