लिगामेंट टूटना (ACL tear) किसी खिलाड़ी के लिए होने वाले सबसी खराब इंजरी में सेएक. ठीक होने में महीनों लग जाते हैं. कूहू की सर्जरी हुई और उन्हें भी स्पोर्ट्ससे लगभग डेढ़ साल का ब्रेक लेने की सलाह दी गई. लेकिन इस खिलाड़ी ने अपना हौसलाबनाए रखा. उन्होंने इस समय का इस्तेमाल UPSC की तैयारी में दिया. और इस बैडमिंटनस्टार ने झंडा गाड़ दिया. 178 वीं रैंक लेकर आईं.