केरल की पिनरायी विजयन सरकार ने उन सभी सामानों के रेट फिक्स कर दिए हैं, जो कोरोना काल में ‘असेंशियल’ हो चले हैं. राज्य सरकार ने Kerala Essential Articles Control Act, 1986 लागू कर दिया है. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई है. इसके मुताबिक अब राज्य में PPE किट और मास्क जैसी चीजों के दाम फिक्स रेट से ज्यादा नहीं वसूले जा सकते हैं. नई रेट लिस्ट ये रही. देखिए वीडियो.