सोशल मीडिया पर इस समय एक लेटर बहुत वायरल हो रहा है. अब्दुल राशिद शोरा की तरफ़ सेजम्मू-कश्मीर के डीजीपी को लिखा गया लेटर. अब्दुल राशिद शोरा छात्रनेता औरएक्टिविस्ट शेहला राशिद के पिता हैं. इस लेटर में शोरा ने लिखा है कि शेहला सेउन्हें अपनी जान को ख़तरा महसूस हो रहा है. उन्होंने ये भी लिखा है कि इसमें शेहलाको अपनी बड़ी बहन अस्मा राशिद, मां ज़ुबैदा शोरा और गार्ड साक़िब अहमद का साथ मिलरहा है. हालांकि, शेहला राशिद ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके पिता शेहला की मांऔर बहन के साथ हिंसा करते रहे हैं, और बचने के लिए ये पैंतरे आज़मा रहे हैं.