सोशल मीडिया पर 'रामायण' के बजट को लेकर खूब बातें हो रही हैं. लोगों का मानना हैकि मेकर्स फिल्म से ज़्यादा उसके बजट के बारे में बात कर रहे हैं. जो कि बैकफायर करसकता है. 'द रामायण' नाम के एक रैंडम ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया. इसमें बताया गयाकि फिल्म का बजट 500 मिलियन डॉलर्स है. इसमें से 150 मिलियन डॉलर्स यानी तकरीबन1300 करोड़ रुपए फिल्म की मार्केटिंग पर खर्च होंगे. क्या है पूरी अपडेट, जानने केलिए देखें वीडियो.