देशभर में राज्यसभा की 18 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. इन 18 सीटों में से गुजरात और आंध्र प्रदेश में चार, मध्य प्रदेश और राजस्थान में तीन, झारखंड में दो और मणिपुर और मेघालय में एक-एक सीट पर चुनाव हो रहे हैं. मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के विधायक जो कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं, पीपीई किट पहनकर वोट डालने पहुंचे. सुबह से ही कांग्रेस और बीजेपी के विधायक राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डाल रहे हैं. लेकिन दोपहर करीब एक बजे कांग्रेस के विधायक कुणाल चौधरी पीपीई किट पहन कर मतदान करने विधानसभा पहुंचे. विधायक कुछ दिन पहले कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव आए थे.